एमबीएम न्यूज/कालाअंब
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक 19 वर्षीय विवाहिता ने पति से मामूली कहासूनी पर फंदा लगा अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कालाअंब के जोहड़ों में अपने पति के साथ किराये के कमरे में रह रही 19 वर्षीय विवाहिता पुनीता कुमारी निवासी पश्चिमी चंपारन बिहार ने उस समय कमरे में फंदा लगा लिया जब पति फैक्टरी में काम करने के लिए गया हुआ था। जब दिन में पति कमरे पर आया तो उसने पत्नी को फंदे से लटका हुआ पाया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मौके पर कोई सुसाईड़ नोट बरामद नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पति से कहासुनी पर पत्नी ने यह कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार मृतका का एक वर्ष पहले विवाह हुआ था और करीब एक माह से वह फैक्टरी में काम के लिए जाती थी। लेकिन रविवार को वह काम के लिए नहीं गई।
Leave a Reply