एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
बंजार उपमंडल में तूंग निवासी एक युवक ने फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव के पोस्टमार्टम प्रक्रिया आरंभ कर दी है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र तावे राम निवासी तूंग के रूप में हुई है।
पुलिस की माने तो युवक ने यह कदम क्यों उठाया है इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। मगर पुलिस स्थानीय लोगों और परिवार से इसकी जानकारी जुटाने में जुट गई है। थाना प्रभारी बंजार नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि यह घटना बंजार उपमंडल के दूर-दराज क्षेत्र तूंग में हुई है।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है। जल्द ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना के हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।
Leave a Reply