एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
पुलिस ने एक युवक को 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के हैड कांस्टेबल भूपेंद्र के नेतृत्व में भूतनाथ पुल के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान आने-जाने वालों की शक के आधार पर तलाशी ली गई।
तलाशी अभियान के दौरान कपिल सोहल पुत्र देवेंद्र सोहल निवासी अखाड़ा बाजार के कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही युवक को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply