एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
रामपुरघाट में एक मिस्त्री की निर्माणाधीन मकान से गिरने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही मिस्त्री गिरा उसके बाद उसे अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर लाया गया, लेकिन रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार केदार सिंह (51) पुत्र चानण सिंह निवासी पनोग लंबे अर्से से रामपुरघाट में मिस्त्री का काम करता था। बुधवार को जब वह एक मकान में काम कर रहा था तो अचानक नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे घर ले आए। लेकिन रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति की मकान से गिरने के बाद मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Leave a Reply