आवारा सांड ने किया पीठ पर आक्रमण, गुरवत की ज़िंदगी जी रहे जगदीश के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

भाष कुमार गौतम/घुमारवीं

घुमारवीं उपमंडल की भराडी उप तहसील के अंतर्गत पडने वाली पंचायत सलाओ के कामलू गांव के जगदीश के परिवार  पर दुखों का पहाड़ उस समय टूट पडा जब सोमवार को सात साल की लंबीं बीमारी के बाद कुछ ठीक होने के बाद बाहर मजदूरी करने घर से बाहर गया था। घर आते समय एक आवारा सांड ने रास्ते में पीछे से हमला कर जगदीश की पीठ पर आक्रमण कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। जगदीश को घायल अवस्था मे भराडी अस्पताल में लाया गया।

लेकिन डाकटरो ने उसे हमीरपुर रैफर कर दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी पतली है कि इलाज के लिए भी पैसा नहीं है।  पैसे के अभाव में अस्पताल ले जाना मुश्किल है। जगदीश के आठ बेटियां है, जिनमें से पांच की शादी हो चुकी है व तीन पढ रही है। 

इतना ही नहीं जगदीश की पत्नी कष्णा  देवी ने बताया की परिवार का खर्चा चलाने के लिए वह खुद दिहाडी मजदूरी करती है।  लेकिन इस समय परिवार की हालत इस तरह हो गई है कि परिवार के पास जगदीश को अस्पताल तक ले जाने तक के पैसे नहीं है।

इतना ही नहीं इससे पहले भी डंगार पंचायत में एक सांड के द्वारा एक 80 साल के बजुर्ग को घायल करने का मामला सामने आया था।  दिन प्रति दिन इन आवारा सांडो की बढती संख्या और अधिक आक्रामकता से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है।  जबकी इस बारे में सरकारें और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *