नितेश सैनी/सुंदरनगर
ऊना जिला में चल रही अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुंदरनगर के पीयूष ठाकुर ऑफ स्पिनर ने एक मैच में नौ विकेट लेकर रिकार्ड स्थापित किया है। यह पल हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिय अक्षरों में दर्ज हुआ है। पीयूष ठाकुर ने यह कमाल में हाल ही में ऊना में चल रही प्रतियोगिता में कांगड़ा के खिताफ गेंदबाजी करते हुए दिखाया है। पीयूष ठाकुर ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में सात विकेट लिए। बदले में पहली पारी में 11 ओवर 5 मेडन 19 रन पर 2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में 16 ओवर 5 मेडन 32 रन पर 7 विकेट झटके। कोच रविकांत जंवाल ने बताया कि पीयूष ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उसने हिमाचल का प्रतिनिधित्व 12 साल की उम्र में ही किया। उसके बाद अंडर 14 हिमाचल की टीम के लिए खेला। उसमें भी उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर दिया था। उसके बाद अब अंडर-16 में डिस्ट्रिक में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अभी तक उसके तीन मैचों में 14 विकेट हो गए हैं।
पीयूष डीएवी स्कूल का छात्र है। उसने मैट्रिक के पेपर दिए हैं। कोच रविकांत जंवाल की देख-रेख में सुंदरनगर की अकादमी में वह प्रैक्टिस करता है। उसके पिता तारा ठाकुर भोजपुर बाजार में तारा पंसार भंडार की दुकान करते हैं। पीयूष की माता ममता गृहणी होने के साथ स्वरोजगार के लिए भोजपुर में ही मनियारी की दुकान चलाती है। अपने परिवार का हाथ सुदृढ़ कर रही है। पीयूष ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। पीयूष ने तीन मैचों में 32 की एवरेज से 72 रन बनाए। यह रन सिर्फ अंडर-16 के हैं।