नितेश सैनी/कुल्लू
मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने रविवार को दूसरे दिन भी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र एवं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर व आदित्य विक्रम सिंह भी उनके साथ रहें। इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जुमला सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए गत लोकसभा चुनाव में जो भी वायदे भाजपा ने किए, उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ।
अब जब फिर से चुनाव बेला आई है भाजपा बड़े-बड़े सब्जबाग दिखा कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। नोटबंदी से लोग परेशान हुए मां-बहनों की जमा पूंजी मोदी सरकार और उनके उद्योगपति मित्र खा गए। उन्होंने कहा कि आज केंद्र की जुमला सरकार पूरे विश्व में अपने जुमलों के लिए विख्यात है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मोदी इतने बड़े जुमलेबाज है कि जनता को बोल रहें भाजपा को वोट डालो लेकिन वे खुदको ही अपना वोट नही डालेंगे।
उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने युवा आश्रय शर्मा पर विश्वास व्यक्त किया है, जो जीत के बाद जनता का विश्वास नहीं टूटनें देंगे। उन्होंने आने वाले चुनाव में आश्रय शर्मा को प्रचंड़ बहुमत से जीताने का आहवान किया। इस मौके पर आश्रय शर्मा ने कहा कि आज पार्टी ने उन्हें जिम्मेवारी दी है और वह जनता के आशीर्वाद से मंडी लोकसभा क्षेत्र के हर हिस्से में विकास के आयाम स्थापित करने के लिए काम करेंगे। आश्रय शर्मा ने कहा कि युवा होने के नाते युवाओं के लिए रोजगार संसदीय क्षेत्र में ही उपलब्ध करवाना उनकी प्रथमिकता में है। वह कुल्लू जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जीत के बाद नई योजनाएं लेकर आएंगे।
Leave a Reply