चार दशकों से बिजली मुहैया न करवाने पर भड़के सब्जी विक्रेता, राजनेताओं पर लगाए अनदेखी के आरोप

नितेश सैनी/सुंदरनगर
व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर की कार्यकारणी की बैठक देर शाम प्रधान अश्वनी सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पिछले 4 दशकों से सब्जी विक्रेताओं व अन्य सैंकड़ो व्यवसायियो की दुकानों में बिजली के कनैक्शन न दिए जाने का मुद्दा काफी गर्माया। दुकानदारो का आरोप था कि पिछले कई दशको से व्यापार मंडल इस विषय पर मौन है और अनदेखी करता आया है, जबकि बीबीएमबी द्वारा बकायदा उनकी कच्ची पक्की दुकानों को रजिस्टर्ड नम्बर अलॉट किए गए हैं लेकिन स्थानीय नेताओ व व्यापार मण्डल के उदासीन रवैये के चलते न तो बीबीएमबी और न ही हिमाचल सरकार उन्हें बिजली कनैक्शन दे रहा है। जिसके चलते दुकानदार भर गर्मी व सर्दी में बिन बिजली व्यवसाय करने में मजबूर हैं।

व्यवसायी निर्मल वर्मा, अवदेश महाजन, संजय सैनी, विमल शर्मा, केवल कृष्ण, प्रमोद गुप्ता व मदन लाल का कहना है कि सलापड, पंडोह, तलवाड़ा सहित बीबीएमबी व हि.प्र. बिजली बोर्ड द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कच्ची दुकानों को बिजली मुहैया करवाई गई है, लेकिन सुंदरनगर कॉलोनी में बार-बार मांग के बावजूद बिजली की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है।

इसके अलावा बैठक में बेसहारा पशुओ से पेश आ रही समस्या के निदान के लिए प्रसाशन व बीबीएमबी से व्यवस्था करवाने की मांग के साथ बीबीएमबी द्वारा सावर्जनिक शौचालय की दशा सुधारने, बाजार में सावर्जनिक नलो की बहाली, जीरो चौक पर सड़क के दूसरी और दुकानों के बाहर अप्रोच को सीमैंट से पक्का किए जाने, चौकीदार, सफाई कर्मी के मेहनताने व जवाबदेही बारे, नगर परिषद से एक अतिरिक्त सफाई कर्मी शौचालय के लिए तैनात किया जाने आदि विषयो पर चर्चा की गई।

बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान संजय सांभर, महासचिव नरेश बेदी, कोषाध्यक्ष अरविंद डोगरा, सह सचिव सौरभ अनेजा, सचिव अश्वनी हांडा, प्रचार सचिव मुनीष सिक्का, लेखापाल प्रमोद गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य केवल कृष्ण, राजन हीरा, उमेश सैनी, प्रवीन जैन, निर्मल वर्मा, विमल शर्मा, श्याम मुरारी, नीटू, अवदेश महाजन, संजय सैनी, अशोक अनेजा, मदन लाल, विनोद कुमार डोगरा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *