एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
वरिष्ठ अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर को बार एसोसिएशन मनाली का अध्यक्ष बनाया गया है। मनाली में आयोजित बैठक में बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर को अध्यक्ष, अधिवक्ता चूड़ा मणि को उपाध्यक्ष, अधिवक्ता वरुण ठाकुर को महासचिव, अधिवक्ता महेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
बार एसोसिएशन की कमान संभालने के बाद अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर ने कहा कि सभी के सहयोग से बार एसोसिएशन को मजबूत किया जाएगा और सभी सदस्यों को साथ लेकर आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के चल रहे कार्यो को प्राथमिकता में पूरा किया जाएगा।
Leave a Reply