एमबीएम न्यूज़/ नाहन
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला में 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोलीयां खिलाई जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि शोध से पता चलता है कि कृमि नियन्त्रण की दवाई से बच्चों के संपूर्ण शारीरिक व मानसकि विकास में मदद मिलती है। इसलिए हर बच्चे को कृमि मुक्त करना हम सब की जिम्मेदारी है।
ताकि वह एक स्वस्थ एंव खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने बताया कि यह गोलियां सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के अतिरिक्त आंगनबाडी केन्द्रो में खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को 200 मि.ग्रा व 2 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो को 400 मि.ग्रा की गोली चबाकर साफ हाथो व स्वच्छ पानी से दी जाएंगी।
जो बच्चा इस दिन किसी कारण वश आगंनबाडी केन्द्र या स्कूल में उपस्थित नहीं होगा तो उस बच्चे को मॉप-अप रांउड के अन्तर्गत 8 मई को वह गोली खिलाई जाएगी। इस गोली को खिलाने का उददेश्य बच्चों में अनिमीया व कुपोषण को दूर करके बच्चों की शारीरिक व मानसिक क्षमता को सुधारना है। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रवासी मजदूरों व झुंगी झोपडी में रहने वाले लोगों के बच्चों पर इस अभियान के बारे में विशेष ध्यान दें।
ताकि निर्धारित लक्ष्यों को 100 प्रतिशत तक पूरा किया जाए। इससे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान डा. विनोद सांगल ने बैठक मे उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करने हुए इस कार्यक्रम बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर डॉ0 के. के. पराशर, जिला आर्युवैदिक अधिकारी डा. कविता शर्मा, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विपिन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीसी मदन चौहान सहित विभिन्न खण्डो से आए खण्ड चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply