एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
चोर की दाढ़ी में तिनका की कहावत पांवटा साहिब में सटीक बैठी हैं, यहां पुलिस ने जब एक बाईक पर सामान लेकर जा रहे 2 व्यक्तियों को रोककर पुछताछ शुरू की तो एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो बाईक पर बैठे दूसरे व्यक्ति से पुछताछ की तो उसने बताया कि वह चोरी का सामान लेकर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बांगरण चौक के समीप रात को नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान 2 व्यक्ति एक बाईक पर सिलेंडर आदि सामान लेकर आ रहे थे। जैसे ही पुलिस ने बाईक को जांच के लिए रोका तो बाईक पर सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया।
जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और दूसरे व्यक्ति अमजद खान निवासी माजरा से पुछताछ की तो उसने बताया कि वह सिलेंडर व एलईडी टीवी चोरी कर लेकर आए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर के अनुसार अन्य व्यक्ति की तालाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply