एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
सतौन सड़क पर तारूवाला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर किया गया है।
जानकारी अनुसार हरियाणा नंबर की एक कार में सवार होकर उमेश कुमार व राजेश कुमार राजबन की ओर जा रहे थे कि अचानक ट्रक यूनियन के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दोनों लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर किया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Leave a Reply