वी कुमार/ मंडी
कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन है तथा लोकसभा चुनावों में मुद्दा न मिलने के कारण अनाप-शनाप बयानबाजी करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी में संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी राजा सिंह मल्होत्रा ने प्रेस को जारी बयान में यह शब्द कहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में सांसद रामस्वरुप शर्मा ने पांच साल के दौरान दर्जनों बड़ी परियोजनाओं को केंद्र सरकार से स्वीकृति दिलायी है। 17 विधानसभा क्षेत्रों में सांसद निधि का विकासात्मक कार्यों के लिए आवंटन किया है।
लोकसभा में सांसद रामस्वरुप शर्मा ने जिला संसदीय क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को उठाया है। जिसके तहत आज क्षेत्र में चीन बॉर्डर के साथ सड़कों का जाल बिछना, फोरलेन का कार्य शुरु होना, बल्ह में एयरपोर्ट सर्वे, रेलवे सर्वे, कलस्टर यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी का खुलना, आयुष अस्पताल का निर्माण होना, द्रंग नमक खान को पुनः चालू करवाना, जलोड़ी जोत व भुभु जोत टनल की डीपीआर को मंजूरी दिलवाना, कबायली क्षेत्रों को विकास की दृष्टि से आगे ले जाने के लिए केंद्र से विशेष पैकेज लाना शामिल है।
जिस कार्य को कांग्रेस पार्टी अपने 60 साल में नहीं कर पाई वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांसद रामस्वरुप शर्मा ने पांच साल में करके दिखाया। जो कांग्रेस के नेता सांसद रामस्वरुप शर्मा का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं।
उन्हें अपना होमवर्क कर लेना चाहिए क्योंकि रामस्वरुप शर्मा का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दूसरों पर छींटाकशी करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता। मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद रामस्वरुप शर्मा पुनः भारी मतों से जीतेंगे।
क्योंकि आम लोगों के बीच में जो उन्होंने पांच साल बिताए हैं। उससे लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद रामस्वरुप शर्मा के प्रति बढ़ा है।
Leave a Reply