एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिला मुख्यालय और भुंतर के आसपास ढाबों व दुकानों में छापामारी की। इस दौरान ढाबों में उपयोग किए जा रहे 31 घरेलू सिलेंडर जब्त किए हैं, जबकि 8 दुकानों में पॉलीथीन इस्तेमाल करने वालों के भी चालान काटे गए।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग की टीम ने कुल्लू, शमशी, पारला भुंतर, बड़ा भूईन व छोटा भूईन की कई दुकानों में छापामारी की। इस दौरान टीम ने 8 ढाबों में इस्तेमाल हो रहे 31 घरेलू सिलेंडर को जब्त कर लिया, जिसमें 9000 रुपए जुर्माना वसूला गया है। जबकि 8 दुकानों में छापामारी के दौरान प्लास्टिक के लिफाफे बरामद हुए, जिसके चलते उक्त दुकानदारों के चालान काटे गए हैं।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कुल्लू पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि विभाग ने घरेलू सिलेंडरों को जब्त कर लिया है।
Leave a Reply