एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, हमीरपुर डॉ. ऋचा वर्मा ने जिला के सभी मतदाताओं का आह्वान किया है, कि वे आगामी 19 मई, 2019 को मतदान अवश्य करें। वे आज यहां उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित वोटर्स फोटो वॉल के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी।
डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित इस फोटो वॉल के साथ लगे कट आट्स में कोई भी मतदाता अपना फोटोग्राफ लेकर जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है। यहां महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग वॉल पर कट आऊट्स निर्धारित किए गए हैं।
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी टैगलाईन हमीरपुर का सुपर हीरो वही, जो मत का प्रयोग करे सही तथा हमीरपुर की सुपर वुमन वही, जो मत का प्रयोग करे सही, रखी गयी है। उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
नवयुवकों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए प्रेरित करने के अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नए बने मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें लोकतंत्र की महत्ता के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। ईवीएम व वीवीपैट के बारे में भी उन्हें उपयोगी जानकारी प्रदान की जा रही है।
इन मतदान मशीनों की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन भी इस दौरान किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीसी रत्तन गौतम, एसडीएम शशी पाल नेगी, सहायक आयुक्त सुनैना शर्मा, आईएएस प्रोबेशनर जफर इकबाल, एचएएस प्रोबेसनर पारस अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply