नितेश सैनी/सुंदरनगर
उपमंडल में वीरवार को एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल के ग्राम पंचायत अप्पर बैहली गांव हरवाणी के एक शादीशुदा युवक ने अपनी पत्नी के साथ चले हुए मनमुटाव के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक की पत्नी घर छोड़ कर अपने मायके चली गई थी। इस कारण पिछले कुछ समय से दोनों के बीच तनाव चला हुआ था।
वहीं पत्नी ने अपने पति के खिलाफ बीएसएल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी थी, जिस पर पुलिस ने पूछताछ के लिए उपरोक्त युवक को थाने में तलब किया था, लेकिन युवक ने थाने जाने से पहले ही जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही युवक को बेहोशी की हालत में लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बीएसएल कालोनी कमलकांत ने कहा कि अप्पर बैहली के एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि अब युवक की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि होश में आने पर युवक का बयान दर्ज किया जाएगा।
Leave a Reply