एमबीएम न्यूज/कुल्लू
मनाली के धारा गांव की दलित महिला के दाह संस्कार रोकने पर गिरफ्तार किए गए
पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस
रिमांड पर भेज दिया है। पांचों लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया था और
उसके बाद वीरवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से पांचों को तीन दिन के रिमांड रखने के आदेश दिए गए हैं।
इस दौरान पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ करेगी और घटनास्थल की निशानदेही भी करेगी। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एट्रोसिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और फरार चल रहे एक अन्य व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है। उधर, जिला प्रशासन ने इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट राज्यपाल हिमाचल प्रदेश आचार्य देवव्रत और एससी एसटी कमीशन को भी भेज दी है।
Leave a Reply