चुनाव ड्यूटी पर जाते समय फिसला कर्मी का पांव, खाई में गिरने से मौत

एमबीएम न्यूज/सरकाघाट
उपमंडल धर्मपुर के मिडल स्कूल के एक शास्त्री के पद पर कार्यरत सरकारी कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी पर धर्मपुर जाते समय रास्ते में पांव फिसलने से मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुनीचंद पुत्र महंत राम निवासी गांव सकोह उपतहसील टिहरा गत दिन धर्मपुर में लोकसभा चुनावों की पहली रिहर्सल के लिए गया था और वहां से वापिस अपने नियुक्ति के मिडिल स्कूल छेज के लिए वापिस संधोल से पैदल लौट रहा था। जैसे ही वह छेज के निकट कनूहि गांव में पंहुचा तो एकाएक खुद को संभाल नहीं सका तथा गहरी खाई में सिर के बल गिर गया।

Demo pic

उसे किसी ने गिरते हुए नहीं देखा और उसके बाद जब वह न तो अपने घर पंहुचा और अगले दिन स्कूल में भी नही आया तो स्कूल के अध्यापक और उसके परिजन उसको ढूंढऩे लगे और उसके मोबाइल फोन की घंटी बज रही थी लेकिन वह उठा नहीं रहा था और जब उसे ढूंढ़ते निकले तो रास्ते में उसे गहरी खाई में पड़ा देखा। जब उसके निकट गए तो उसकी मृत्य हो चुकी थी।

उसके परिजनों ने पुलिस को घटना बारे सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेज दिया। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *