सत्ती के अशोभनीय बयान से भड़के सिरमौर के कांग्रेसी नेता, बोले अपना रुख स्पष्ट करें सत्ती….

एमबीएम न्यूज़/नाहन

 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बयान से सिरमौर कांग्रेस भड़क गई है। सत्ती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान, पूर्व विस् अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जी आर मुसाफिर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सोलंकी  ने सयुंक्त बयान में कहा कि बीजेपी इस बयान पर अपना रुख स्पष्ट करें। नही तो जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर बीजेपी के खिलाफ  सड़को पर उतरेगी।

सत्ती सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं का घेराव करेगी। उनका विरोध जताएगी। हर्षवर्धन चौहान, जीआर मुसाफिर व सोलंकी ने कहा कि बीजेपी संस्कारों की बात करती है। लेकिन सत्ती के बयान ने बीजेपी के नेताओं की मानसिकता को जाहिर कर दिया है। हर्षवर्धन चौहान ,मुसाफिर  व अजय सोलंकी  ने कहा कि सतपाल सत्ती सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी और देश की महिला शक्ति से  टिप्पणी के लिए माफी मांगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी के आला नेता इस बात पर अपना रुख साफ करें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मां बेटे के रिश्ते को अपमानित किया है। उन्होंने  कहा कि ये स्पष्ट हो गया है कि ये पार्टी कहती कुछ और है और करती कुछ और है ।उन्होंने कहा सत्ती के मन की बात आज जब जुबान पर आयी तो ये सार्वजनिक भी हो गयी। बीजेपी महिलायों को लेकर काफी छोटी सोच रखती है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती  के इस बयान पर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ना बताया। उन्होंने कहा ऐसे बयान अनपढ़ जाहिल लोग देते है। बीजेपी के आला नेता ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं। उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं।

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रवाद, सभ्यता और संस्कार की बात करने वाले पार्टी के अध्यक्ष को ऐसी भाषा शोभा नहीं देत। सत्ती को तत्काल इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए। सत्ती अगर अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो इसके दूरगामी परिणाम भाजपा को भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसकी निंदा करती है। इसको लेकर जल्द ही रणनीति बना कर सड़क पर उतरेगी।


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *