एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
शिलाई से पांवटा साहिब साहिब होला मौहल्ला के लिए निकले व्यक्ति का शव मतरालियों में लोगों को झाडिय़ों से एक क्षत विक्षत हालत में मिला है। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है।
जानकारी अनुसार दोपहर को मतरालियों के पास झाडिय़ों में लोगों ने एक क्षत विक्षत शव को देखा जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है कि मौत के कारण क्या रहे होंगे। शुरूआती जांच में शव के समीप से मिले सामान से मृतक की पहचान रतिराम (53) पुत्र फोलूराम निवासी मानल शिलाई के रूप में हुई है जो पांवटा साहिब में होला मौहल्ला देखने आया था।
लेकिन बाद में वह अचानक वह लापता हो गया था। डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि मतरालियों में एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply