एमबीएम न्यूज/बद्दी
क्षेत्र में पेश आ रही स्नैचिंग की वारदातों से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। पिछले कुछ समय में पुलिस ने ऐसे आरोपियों को सलाखों के पीछे पंहुचाया है। इसी कड़ी में पुलिस ने नालागढ़ में यूपी निवासी एक युवक को महिला से चेन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि नालागढ़ पुलिस टीम ने एएसआई विजय पाल सिंह के नेतृत्व में महिला से चेन स्नैचिंग के मामले में 26 वर्षीय आरोपी जय कुमार निवासी खानपुरकलाना, यूपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चेन स्नैचिंग के दौरान प्रयोग की गई बाईक (नं. पीबी 10एफआर 8130) भी जब्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस छीनी गई चेन को भी बरामद करेगी।
Leave a Reply