एमबीएम न्यूज/बिलासपुर
पुलिस ने घुमारवीं में प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि 10 अप्रैल को जिला पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने प्रतिबंधित दवाओं की 100 शीशियों के साथ दो युवकों को नाके के दौरान गिरफ्तार किया था। एसआईयू टीम ने मामले के आरोपियों शेर सिंह निवासी बरोटा तहसील घुमारवीं व सुनील शर्मा निवासी गांव सौग डंगार को पुलिस थाना घुमारवीं के हवाले कर दिया था। घुमारवीं पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके अदालत में पेश किया था।
जहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश मिले थे। रिमांड के दौरान आरोपियों ने पुछताछ में पुलिस को बताया कि एक युवक ने प्रतिबंधित दवाइयां उन्हें नसवाल में सप्लाई की थी। आरोपियों ने सप्लाई करने वाले आरोपी का नाम अंकुश शर्मा निवासी भजवाणी तहसील घुमारवीं बताया था। जिसके बाद पुलिस ने आज जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पहले से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि घुमारवीं पुलिस ने आरोपी अंकुश शर्मा को एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply