एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में एक व्यक्ति को कर्मियों से उलझना भारी पड़ गया। जिसके बाद व्यक्ति की महिला सफाई कर्मियों ने जुत्ते व चप्पलों से धुनाई कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पंहुची और मामले को शांत किया। पुलिस ने कर्मियों की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा पंहुचाने पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालुद्दीन नामक व्यक्ति अस्पताल में आया और चिकित्सक से जांच के बाद सीटी स्कैन कक्ष में कर्मचारियों से झगडऩे लगा, जिसके बाद फार्मासिस्ट व अन्य कर्मियों से भी व्यक्ति झगडऩे लग गया और नौबत धक्का मुक्की तक आ गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पंहुची और मामले को शांत किया। कर्मियों ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पंहुचाने को लेकर मामला दर्ज किया है। डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।
Leave a Reply