एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
नादौन शहर तथा उसके आस-पास खूंखार साडों द्वारा लोगों पर हमला करके घायल करने के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी ही एक घटना मे शहर से सटे बेला गांव के एक युवक को रास्ते मे आ रहे सांड ने बुरी तरह घायल कर दिया। युवक सुनील कुमार पुत्र स्व.प्रीतम चन्द अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी दुकान से घर जा रहा था, कि सडक किनारे चल रहे एक काले रंग के सांड ने उस पर हमला कर दिया।
जिससे वह बाइक सहित गिर पडा और उसने बाइक छोड भागकर जान बचाई। इतने में आस-पास के लोगों ने सुनील कुमार को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। इस घटना में उसके माथे, सिर तथा शरीर के अन्य भागों पर चोटे आयी हैं। जबकि माथे पर लगी चोटों के घावों को बंद करने के लिए टांके लगाने पडे।
बिगडैल सांड इससे पहले भी कई लोगों को घायल कर चुके है। जबकि नादौन के वार्ड एक तथा पांच में दो लोगों को ऐसी ही घटना मे अपनी जान से हाथ धोना पडा है। लोगों किशोरी, सोम चौधरी, प्रकाश, सुनील, पिकू,राजेश, विनोद, संजीव,लवलू जटट, रिपन, विपन, बब्बी शर्मा, अजय जैन, संदीप जैन राजेश टांक आदि का कहना है कि इतनी घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन सोया पडा है।
उन्होने प्रशासन से इन खूंखार सांडों को पकड कर आबादी से कही दूर ले जाकर जंगलों मे छोडने की मांग उठाई है। वहीं एस. डी. एम. दिले राम धीमान ने कहा कि इस बारे नगर पंचायत नादौन तथा निकटवर्ती बेला पंचायत के जन-प्रतिनिधियों व प्रधानों को दिशा निर्देश दे दिये गए हैं।
Leave a Reply