एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
काली माता मंदिर बेला में लगातार नौ दिनों तक चले नवदुर्गा पूजन का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। सोमवार सुबह पूजा अर्चना के बाद माता की मूर्ति का विसर्जन व्यास नदी में विधि विधान के अनुसार किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पवन शर्मा ने बताया कि मंदिर में नौ दिनों तक रखी गई केसर क्यारी तथा ग्रामीणों द्वारा घरों में रखी गई केसर क्यारियों का विसर्जन सामूहिक तौर पर धूम-धाम से किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित भजन कीर्तन के साथ आए हुए लोगों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राजीव सहगल, डॉ. प्रेरणा सहगल, चमन ढडवाल, सुबोध शर्मा, शंकर शर्मा, कुलदीप कुमार, विकास, शंकर शर्मा, रणवीर, गोमती शर्मा, मधु, शीला देवी, सोनिका, पुष्पा देवी, सत्या देवी, श्रुति, इशिता, आयुष, नमन, सोनू, ममता, डिप्पी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply