अमरप्रीत सिंह/सोलन
चुनावों के मद्देनज़र नशे की रोकथाम के लिए पुलिस ने कमर कसी हुई है। पुलिस आए दिन कहीं न कहीं अवैध शराब पकड़ने में सफल हो रही है। ताजा मामला कसौली का है। पुलिस ने भीम चंद (38) निवासी वांध के मकान से 100 बोतलें अंग्रेजी व देसी शराब की बरामद की है।
इसके अलावा 78 बोतलें बीयर की भी बरामद हुई है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव कुमार शर्मा ने की है। पुलिस थाना कसौली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।
Leave a Reply