वाहन अनियंत्रित होने से कार चालक की मौत

एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
कुल्लू-मनाली मार्ग में रासयन के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक व्यक्ति शिरढ की तरफ से इक्को स्पोर्टस कार (HP 49ए 6800) में जिला की तरफ आ रहा था।

जैसे ही शिरढ़ रोड़ से मुख्य मार्ग में पहुंचा तो थोड़ी ही दूर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गया। बताया जा रहा है, यह हादसा तेज रफ्तार के कारणहुआ है। जिसके चलते हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है।

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन में चालक अकेला ही सवार था। मृतक वाहन चालक की पहचान 52 वर्षीय गोपाल ठाकुर निवासी शिरढ़ के रूप में हुई है।  


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *