नितिश कुमार/शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की कार्यकारिणी परिषद के सदस्य एवं अधिष्ठाता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आचार्य नागेश ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश लोक संस्कृति से संबंधित पहाड़ी कव्वाली वीडियो एलबम का विमोचन किया। यह कव्वाली डा. मदन झालटा एवं डा. मोहिन्द्र राठौर द्वारा बनाई व स्वरबद्ध की गई है।
यह कव्वाली यू टयूब पर उपलब्ध है तथा व्यापक तौर पर संगीत प्रेमियों द्वारा देखी जा रही है। विमोचन के बाद आचार्य नागेश ठाकुर ने इन दोनों संगीत कलाकारों की इस कृति की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों के द्वारा हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को नई पहचान मिली है और इन दोनों का यह प्रयास प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति को नए आयामों तक ले जाएगा।
Leave a Reply