एमबीएम न्यूज़ /ऊना
मादक द्रव्य पदार्थों के विरुद्ध ज़िला पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत गगरेट पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को चिट्टे की खेप के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सम्बंध में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को गगरेट पुलिस द्वारा आशादेवी-अम्बोटा मार्ग पर आशादेवी मन्दिर के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक होशियारपुर की और से आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवक कुछ घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 1.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पकड़े गए युवकों की शिनाख़्त निखिल कुमार पुत्र कुलदीप चन्द निवासी कमेटी बाजार होशियारपुर व मोहित पुत्र गुरदेव चन्द निवासी इस्लामाबाद होशियारपुर के रूप में हुई है। डीएसपी मनोज जम्वाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
Leave a Reply