अमरप्रीत सिंह/सोलन
शिमला से ऊना जाते हुए कुछ समय के लिए पूर्व सीएम व वर्तमान में अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह सोलन में कांग्रेस नेता सुरेंदर सेठी के घर पर रुके। चाय पर लोकसभा चुनावो को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी को एकता का पाठ पढ़ाते हुए एक जुट होकर शिमला लोकसभा संसदीय सीट पर कर्नल धनी राम शांडिल को भारी मतों से जिताने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह सोलन से कांग्रेस को हमेशा लीड मिलती आई है, उसी तरह इस बार भी भारी मतों से लीड दिलवाकर कर्नल धनी राम शांडिल को संसद में भेजना है। कांग्रेस की सरकार बनाने में सभी एकजुट होकर प्रचार एवं सहयोग करे। वही इस दौरान राजा वीरभद्र सिंह की संभावित रैली को लेकर भी चर्चा हुई।
Leave a Reply