एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
नादौन से धनेटा वाया कलूर जाने वाली सड़क पर भवड़ां गाँव में धंसी हुई सड़क की मरम्मत मीडिया में खबर छपने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मात्र एक दिन में ही ठीक कर दी है। विभाग मात्र एक ही दिन में हरकत में आ गया। उसने सड़क के बीचों-बीच डाले गए पाइप के ऊपर धंसी हुई सड़क की मरम्मत कर दी। जिससे वाहन चालकों में राहत की सांस ली है।
इस स्थल पर सड़क में वाहनों को जंप लगते समय अंदर बैठे यात्रियों को दांतों आदि में चोटें लगने के कई मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर दो पहिये वाले चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले भी सामने आए थे। विभाग के जेई सुरेश कुमार ने बताया कि वीरवार को इस स्थल का मरम्मत का कार्य पुरा कर लिया गया है।
Leave a Reply