एमबीएम न्यूज/ऊना
क्षेत्र के धार्मिक स्थल पीरनिगाह के नजदीक ढांक में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सौदागर अली निवासी खरड़, मोहाली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामले की आगामी छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर दोपहर पीरनिगाह के पास कुछ राहगीरों ने ढांक के नीचे युवक का शव देखा। जिसे देख लोगों के होश उठ गए। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो मृतक की पहचान सौदागर अली निवासी खरड़ के रूप में की गई। हालांकि अभी मौत के कारणों का सुराग नहीं लग पाया है।
उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बहरहाल पुलिस ने मामले की आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply