एमबीएम न्यूज/कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस ने 4 अलग-अलग मामलों में चरस के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पहले मामले में एक किलो 470 ग्राम चरस के साथ पंजाब मोगा के मजिठेवाला निवासी मुंशी कुमार पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे मामले में डोला सिंह को 62 ग्राम, गुशैणी निवासी गुलशन कुमार को 75.91 ग्राम और सुंदर सिंह बंजार निवासी को 55 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Leave a Reply