एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन जिला के बायपास में होटल पाइन व्यू में होगा। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्वमुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शामिल होंगे।सम्मलेन में ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस एवं अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं विधायक इंदर लखनपाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिता वर्मा, पूर्वविधायक कुलदीप पठानिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा, प्रवक्ता प्रेम कौशल, जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर सहित ज़िला पदाधिकारियों ने सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया।
पार्टी उपाध्यक्ष अनिता वर्मा ने बताया कि, इस सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राम लाल के चुनाव अभियान को सक्रिय रूप से आगे बढाने के लिए पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और पूर्वमुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी के सभी ब्लॉक, ज़िला एवं अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
Leave a Reply