नितेश सैनी/ सुंदरनगर
अगर आप सुंदरनगर के भोजपुर के बाजार में चल रहे हैं, तो चौकने हो जाए। क्योंकि शहर में घूम रहे आवारा बैल आपकी कमर कभी भी तोड सकते है। जबकि वीरवार को एक हादसा हाते-होते बचा। जब एक बैल बेकाबू हो गया।
नौबत यहां तक आ गई कि अगर वह मुसाफिर किसी दुकान में नहीं घूसता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हांलाकि इसके बाद प्रशासन को व्यापारीयों ने अवगत करवाया।
मगर कोई भी सही जबाब नहीं मिला। इस बारे में एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद को आदेश दे दिए गए है ।
Leave a Reply