एमबीएम न्यूज/बिलासपुर
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले गांव पन्याला में हुए कथित गोली चलने के धमाके के मामले में अब पर्दाफाश होगा। वीरवार को एफएसएल मंडी की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और तथ्य जुटाए। इस दौरान एफएसएल मंडी से 2 अधिकारी घुमारवीं पहुंचे थे। बताते चलें कि श्यामलाल पुत्र धर्म सिंह निवासी पन्याला ने पुलिस थाना घुमारवीं में शिकायत दी थी कि रात के अंधेरे में उनके घर के आसपास 3 लोग संदिग्ध अवस्था में आए थे तथा उनके घर के समीप एक जोरदार धमाका हुआ था। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी कहा गया था कि मौका पर बंदूक का चला हुआ एक कारतूस मिला था।
पुलिस को यह भी बताया गया था कि दीवार में एक बड़ा सा छेद पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था। एफएसएल मंडी से पहुंची टीम ने आज घटनास्थल का दौरा किया। बताया जा रहा है कि टीम ने दीवार में हुए छेद से उखड़े हुए सीमैंट के सैंपल लिए। उसके उपरांत टीम सदस्यों ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की तथा कारतूस के बारे में जानकारी उपलब्ध की, लेकिन एफएसएल टीम के सदस्यों को घुमारवीं पुलिस द्वारा बताया गया कि पुलिस दीवार में हुए छेद के सैंपल ले चुकी है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को यह भी बताया कि पुलिस ने मौका से चले हुए कारतूस को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि एफएसएल मंडी से आई हुई टीम ने मौका का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Leave a Reply