जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव की सभी तैयारियां कर ली गई है। रिकांगपीओ में पत्रकार वार्ता करते हुए जिला उपायुक्त एंव जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल चन्द ने कहा कि इस बार लोकसभा के चुनाव मे जिला से 56 हज़ार 690 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमे 28 हज़ार 450 पुरुष मतदाता व 28 हज़ार 240 महिला मतदाता हैं।18 से 19 वर्ष की आयु के कुल 817 मतदाता है।
जिले में कुल 126 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लिप्पा मतदान केन्द्र पर सबसे अधिक कुल 956 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 463 और महिला मतदाता 493 हैं। जिले के सबसे कम मतदाता का मतदान केंद्र में है। जहां मात्र 17 मतदाता 4 पुरुष 13 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि सब से ऊंचाई वाले टाशिगंग मतदान केंद्र जहां 91 मतदाता हैं।
जिले मे कुल 27 सैक्टर ऑफिसर और 6 सैक्टर मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए 707 कर्मचारी व 20 महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी। दो मतदान केंद्र अति संवेदनशील केंद्र है। इसी तरह कानून व्यवस्थता बनाए रखने के लिए 264 पुलिस व होमगार्ड के अलावा 11 बटालियन सेंटर पुलिस फाॅर्स तैनात रहेंगे।
किन्नौर के कल्पा में दो केंद्र मॉडल मतदान केंद्र होंगे, दो मतदान केंद्र को महिला कर्मचारी संचलित करेंगी। उन्होंने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार लक्ष्य प्रतिशत बड़ा कर 80 प्रतिशत से ऊपर करना है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है व जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। किन्नौर के अधिकतर मतदान केंद्र संपर्क मार्ग से जुड़े हुए हैं।