नितेश सैनी/सुंदरनगर
प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास करवाना भाजपा का संकल्प है तथा पार्टी ने जो संकल्प जारी किया है उसमें देश का भविष्य छिपा हुआ है। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत कंदार, जरल, सेरी कोठी, ध्वाल, सनीहन, भटवाड़ा, पंजोलग, जरटू, सलापड़ कालोनी, खुराहल, कांगू और देहवी में नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बनाया है जिसमें 75 बिंदू हैं और यह तमाम बिंदु योजना का रुप धारण करेंगे। 2022 में देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं तथा 2022 तक यह तमाम 75 योजनाएं लागू की जाएंगी।
इस बार भाजपा का मिशन 400 के आंकड़े को पार करने का है। सुंदरनगर क्षेत्र में सांसद निधि के माध्यम से 120 विकासात्मक योजनाओं के लिए 1.43 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिली है। इससे पूर्व कांग्रेस के सांसद क्षेत्र में नहीं जाते थे तथा सांसद निधि भी खर्च नहीं हो पाती थी। सांसद बनने के बाद वह 5 साल तक आम लोगों के बीच में रहे और केंद्र सरकार से तमाम बड़ी परियोजनाएं लाने में कामयाब रहे। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि यह पहली मर्तबा है कि जब सुंदरनगर के इन दूरदराज के क्षेत्रों में सांसद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा आम जनमानस के बीच में हर समय रहने वाले सांसद हैं। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष बरागी राम सहित कई भाजपा नेता भी उपस्थित थे।
Leave a Reply