एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
जमली-चलैली सडक मार्ग पर ग्वालड खड्ड में बनने वाली पुलिया के अधर में लटका निर्माण कार्य अब शीघ्र ही पूरा होगा। दो वर्षों से अधर में लटके इस निर्माण कार्य के लिए 15 लाख के करीब अतिरिक्त राशि खर्च की जा रही है। इस कार्य को शुरू करने के लिए विभागीय टीम व संबधित ठेकेदार ने मंगलवार को उक्त स्थान का जायजा लेते हुए बुधवार से इस कार्य को शुरू करने के आदेश दे दिए है।
अब शीघ्र ही क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों को सुविधा प्राप्त होगी। पिछले दो वर्षों से इस पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के मौसम में लोगों की आवाजाही तक बंद हो जाती थी। कुछ माह पहले जब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार करने की बात कही तो विभाग हरकत में आया।
स्थानीय ग्रामीणों प्रधान सतीश सोनी, उप प्रधान दीना नाथ, पूर्व प्रधान राज कुमार, अमर सिंह, विजय कुमार, विकास, अनिल, श्रवण सिंह, जगदीश चंद, रत्न सिंह अन्य का कहना है कि “देर आए, दरुस्त आए”। आखिर देर से ही सही लेकिन विभाग ने उनकी समस्याओं के हल के लिए उचित कदम उठाए है, जिसके लिए वे विभाग के आभारी है। इस कार्य को शुरू करने के लिए विभागीय टीम ने मंगलवार को मौके का जायजा लिया है। बुधवार से कार्य को शुरू करने के निर्देश संबधित ठेकेदार को दिए है।
Leave a Reply