नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर में राज्य स्तरीय पांरपरिक सुकेत देवता मेला वीरवार को शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा। मेला समिति अध्यक्ष एव एसडीएम अमित कुमार शर्मा ने कहा कि मेले के शुभारंभ पूर्व की तरह विधिवत देवी देवता के पूजन के साथ मंडी पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा की अगुवाई में होगा।
उन्होंने कहा कि मेले में विशेष रूप से संध्या कार्यक्रम कृषक सामुदायिक भवन में किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकर सहित सारेगामा फेम सुनील भजन प्रस्तुति देंगे।
Leave a Reply