एमबीएम न्यूज़/शिमला
उप-तहसील धामी की ग्राम पंचायत चनावग का जिला स्तरीय देव हरशिंग मेला 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष बेसरदास हरनोट ने बताया कि यह मेला क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि लेकर आता है। उन्होंने बताया कि मेले में देव हरशिंग चनावग, माता भीमा काली गानवी व देवता कुरगण कराड़ाघाट को आमंत्रित किया गया है।
बेसर दास हरनोट ने कहा मेले के पहले दिन 11 बजे से सायं 5 बजे तक खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी, जिसमें रस्साकस्सी, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर और ताश शामिल हैं। इसी तरह 13 अप्रैल को प्रात: 9 बजे देवताओं का स्वागत होगा। मेला कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी।
खेल प्रतिभागी प्रवेश शुल्क 12 अप्रैल को 10 बजे तक मेला समिति के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि लोगों की आस्था का प्रतीक यह मेला वर्ष 1985 से मनाया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग शामिल होकर देवताओं का आशीर्वाद लेते हैं।
Leave a Reply