रेल का सर्वे नहीं, रेल पहुँचाने का किया था वादा अनुराग दें जवाब: प्रेम कौशल

एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर 

जिला संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर तक रेल पहुँचाने का वादा किया था, ना कि रेल का सर्वे करवाने का वादा किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने यह बात हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र को पाँच साल पुरानी चाय की तरह इस बार फिर से परोस दिया है। भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को पढ़े बिना आनन-फ़ानन में जो टिप्पणियाँ की हैं, वह ठीक नहीं हैं।

प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा के दृष्टि पत्र में देश के किसी भी वर्ग के लिए कोई चीज़ दृष्टिगोचर नहीं होती। उन्होंने भाजपा से पूछा कि राम मंदिर के मुद्दे पर कितनी बार चुनाव लड़ोगे। राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा अब फिसलती नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे दुकानदारों के धंधे बंद करने के बाद अब चुनाव में उतरने पर उन्हें पेंशन देने की बात कर रही है। भाजपा सरकार कर्मचारियों की पेंशन तो बहाल कर नहीं पाई तथा किसानों व दुकानदारों को पेंशन देने का नया जुमला छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा किए जा रहे वादे अविश्वसनीय हैं। जबकि कांग्रेस सत्ता में आने पर हर वादा पूरा करेगी। प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा प्रदेश में एन एच की घोषणाएँ भी कुल मिलाकर झूठ साबित हुईं।

उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को कंग्रेस पार्टी द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का जनरल हाउस हमीरपुर जिला में होगा जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर, संसदीय क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस की सारी लीडरशिप, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल व सह प्रभारी गुरुकीरत सिंह शामिल होंगे।

प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस एकजुटता से इस बार जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है। इस मौक़े पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, जिला महासचिव अजय शर्मा, राजेश चौधरी, विवेक कटोच सहित अन्य लोग मौजूद थे। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *