एमबीएम न्यूज़/बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में प्रथम नवरात्रे से अब तक 75 हजार के करीब श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। मंदिर न्यास को प्रथम नवरात्रे मे चढ़ावे के रूप में 10 लाख 69 हजार 347 नगद, 50 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना , 1 किलो 796 ग्राम चांदी और कनाडा के 20 डॉलर चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं।
यह जानकारी मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसी राम ने दी। मंदिर अधिकारी दुर्गा दास ने बताया कि मेला सुख शांति चल रहा है। हालांकि रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मात के दरबार में हाजिरी लगाई। श्रद्धालुओं को आराम से माता के दर्शन करवाए गए। श्रद्धालुओं के जयकारे लगाते हुए माता के दर्शन करके खुशी-खुशी अपने घरों को लौटे।
हालांकि डीएसपी श्री नैना देवी संजय शर्मा का कहना है कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु रही। अभी तक किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।