अमरप्रीत सिंह/सोलन
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में आए दिन चोरी, स्नैचिंग जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं और आरोपियों के हौंसले मानों बुलंद हैं। हो भी क्यों न पुलिस की कार्रवाई ही कुछ ऐसी है। ऐसा ही मामला यहां सामने आया है, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर 11 दिन बाद एक महिला के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना पर मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज न होने पर पीडि़त महिला एसपी बद्दी रोहित मालपानी से मिली। उन्हें घटना की सीसीटीवी फुटेज दिखाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
महिला के अनुसार वह रडियाली पंचायत में हिमुडा कॉलोनी में रहती है। यहां बीती 27 मार्च को जब वह शाम करीब 6 बजे सैर के लिए घर से निकली तो रास्ते में बाइक पर सवार 2 लोगों
ने महिला को बालों से पकड़कर उसकी चेन खींच ली और मौके से फरार हो गए। इस बीच साथ लगते एक घर के सीसीटीवी कैमरे में स्नैचर कैद हो गए। पीडि़ता का कहना है कि उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
महिला का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए मामला ही दर्ज नहीं किया। जिसके बाद आखिरकार महिला एसपी बद्दी रोहित मालपानी से मिली। उन्हें घटना की सीसीटीवी फुटेज दिखाई, तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। महिला ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही चेन स्नैचिंग के आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो वह अन्य लोगों के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
Leave a Reply