एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
उप-मण्डल मनाली के जगतसुख गांव की होनहार छात्रा बागीशा राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए चयनित हुई है। मनाली पब्लिक स्कूल मनाली की आठवीं कक्षा की छात्रा बागीशा महंत ने एक्यूकेयर संस्थान द्वारा आयोजित स्पेस ओलंपियाड के दूसरे चरण में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ओलंपियाड प्रतियोगिता के पहले चरण को स्कूल के 16 बच्चों ने भाग किया। दूसरे चरण में अव्वल आने पर बागीशा को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने का मौका मिला है। प्रधानाचार्य मनजीत कौर ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा को बधाई दी।
Leave a Reply