एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
बड़ाग्राम बिहाल के 15 मील निवासी तंजिन रिग्सन पुत्र टशी सोनम का नवीं क्लास के लिए ज्वाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। जिसने अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जानकारी के अनुसार हाल ही में हुई नवोदय की परीक्षाओं काे तंजिन रिग्सन ने पास कर नवोदय में प्रवेश पाया है। जिसके चलते उसके माता पिता की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा है। ऐसे में उनके माता पिता और तंजिन को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
तंजिन की माता ममता बोध ने बताया कि तंजिन काफ़ी समय से इसकी तैयारियां कर रहा था व मुझे अपने बेटे पर गर्व है।
Leave a Reply