वी कुमार/मंडी
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज सेरीमंच से मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से हर वोट जीतेगा पर मैराथन का अयोजन किया गया। मैराथन में तीन आयु वर्गों जिसमें 18 वर्ष तक के युवाओं व युवतियों, 18 से 60 वर्ष तथा 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्यिों के लिए दौड़ रखी गई थी। उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर सन्नी शर्मा ने हर वर्ग की मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनावों के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण व अनूठी पहल करते हुए जिला में सप्रेम अभियान चलाया गया है जो कि मतदान वाले दिन तक जारी रहेगा। इस मैराथन दौड़ के लिए हर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई गई जिसके माध्यम से समाज में मतदान की महत्ता व मतदान के लिए हर वर्ग को आगे आने का संदेश देने का प्रयास किया गया। ताकि आगामी 19 मई को हर मतदाता अपने नजदीकी पोलिंग स्टेशनों मे जाकर मतदान कर सके।
उपमण्डलाधिकारी ने मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। जिसमें पुरूषों के कनिष्ठ वर्ग में चमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हेमन्त ने द्वितीय तथा अनमोल ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिलाओं के कनिष्ठ वर्ग में दीपा देवी प्रथम, सृष्टि ने दूसरा, सांभवी ने तीसरा, पुरूषों की वरिष्ठ वर्ग की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में क्रमशः मनोज, गुरदेव, योगेश कुमार तथा महिलाओं के वरिष्ठ वर्ग में मंजूला, रक्षा तथा दरूम्पती देवी को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बीआर नेगी, स्वच्छता प्रभारी प्रदीप दीक्षित, व्यापार मण्डल के प्रधान राजा महेन्द्रू सहित अन्य पदाधिकारी, निर्वाचन कानूनगों, युवा सेवाऐं एंव खेल विभाग के कोच, शहर के समाजसेवी, स्कलों के अध्यापक व अभिभावकों के अतिरिक्त लगभग 200 धावकों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया ।
Leave a Reply