बंजार के भरठीधार में मकान में लगी आग, मकान की निचली मंजिल राख

एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू

बंजार उपमंडल भरठीधार में आग लगने से  मकान की निचली मंजिल राख हो गई। जानकारी के अनुसार आग करीब चार बजे लगी। मिली जानकारी अनुसार सेस राम पुत्र माडू राम मकान का बताया जा रहा है।

पुलिस से  मिली जानकारी के मुताबिक निचली मंजिल मे अचानक आग लगी और इस में घास व लकडिय़ां रखी हुई थी। आग लगने से सारा घास, लकड़ी व निचली मंजिल के कमरे के शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं। नुकसान का आंकलन एक लाख आंका गया है।

आग को ज्यादा भडकने से लोगों ने पूरी तरह रोक लिया है। खबर की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि, आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *