त्रिलोकपुर मंदिर में प्रथम नवरात्र मेले में 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन….. 

एमबीएम न्यूज़/ नाहन 
चैत्र नवरात्र मेले के प्रथम दिन महामाया माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में लगभग 50 हजार श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन किए। जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर व आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास ललित जैन ने बताया कि माता को लगभग 14 लाख 60 हजार 869 रुपए नगद राशि तथा 38 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना और 3 किलो 430 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।

 उन्होने बताया कि प्रशासन द्वारा मेले मे श्रद्धालुओं को सुरक्षा एवं अन्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया गया है। उन्होने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि मेले में सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें।


by

Tags:

Comments

One response to “त्रिलोकपुर मंदिर में प्रथम नवरात्र मेले में 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन….. ”

  1. Jaipal Bhardwaj

    Good news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *