सुंदरनगर/ नितेश सैनी
सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज खेल मैदान में जारी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा और सिरमौर के मध्य खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच में दूसरे दिन ही चंबा ने विशाल जीत दर्ज की है। पिछले कल पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद रविवार को 83 रन से आगे खेलते हुए सिरमौर की टीम 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।
दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए सिरमौर की समस्त टीम 158 रन पर ऑउट हो गयी। जिसमे यशवंत ने 47, तनिष्क 27, आर्यन देव ने 30 रन और कार्तिक ने 33 रन बनाए। चंबा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देवेश गुलाटी ने 6, मोक्ष ने 2 विकट सुकृत और अभिनव ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार चंबा ने एक पारी व 119 रन से मैच जीत लिया।
अब चंबा की टीम अगला मैच 10 अप्रैल को लाहुल और स्पिति के खिलाफ खेलेगी। रविवार को एमएलएसएम कॉलेज में चंबा के देवेश गुलाटी ने पहली पारी में 4 विकट व दूसरी पारी में 6 विकट प्राप्त किए। इस मैच में चंबा टीम को 8 व सिरमौर को 0 अंक मिला है। वहीं सिरमौर की टीम अपना अगला मैच कुल्लू के साथ बिलासपुर के लुहणू मैदान में खेलेगी।
Leave a Reply